काबुल हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानें बहाल
- तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा-अफगानिस्तान में जल्द होगी हमारी हुकूमत
काबूल (एजेंसी)। तालिबान ने आज काबुल में प्रवेश किया, जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफे की घोषणा की और देश छोड़ दिया। गनी ने कहा कि उनका फैसला हिंसा को रोकने की इच्छा से लिया गया है क्योंकि आतंकवादी राजधानी पर हमला करने के लिए तैयार थे। तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा कि इस आंदोलन ने देश में 20 साल से चल रहे युद्ध का अंत कर दिया है। इस बीच काबूल एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। कई देशों के राजनायिकों को भी काबुल एयरपोर्ट से ही बचाकर ले जाया जा रहा है। तालिबान के कब्जे के बाद ही काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग की खबर मिली है। उधर अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते हुए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा।
https://twitter.com/timesofindia/status/1427130839679205376
काबूल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तालिबान आतंकवादियों के कब्जे के बाद से स्थगित वाणिज्यिक उड़ानें फिर से बहाल हो गयीं हैं। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने स्पूतनिक को कहा, ‘अमेरिकी बलों ने अब हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली है, जो अफगान समकक्षों द्वारा समर्थित है। वाणिज्यिक उड़ानें जारी है, हालांकि इसमें कुछ छिटपुट ठहराव और देरी हो रही है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज अफगानिस्तान पर बैठक करेगा, जिसकी अध्यक्षता करेगा भारत
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सोमवार को अफगानिस्तान की स्थिति पर सत्र की बैठक बुलाएगी। नॉर्वे के यूएन मिशन ने बैठक बुलाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘सोमवार को सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान पर एक खुली बैठक होगी। जैसा कि पेनहोल्डर्स एस्टोनिया और नॉर्वे ने बैठक का अनुरोध किया गया है। एस्टोनिया और नॉर्वे ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का तत्काल सत्र बुलाने का अनुरोध किया था। राष्ट्रपति अशरफ गनी के पद और देश छोड़ने के साथ अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के मद्देनजर यह बैठक हो रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।