अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर शहर में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया। शहर के देहली दरवाजा बाहर वार्ड नंबर ग्यारह के स्थानीय पार्षद देवेंद्र रसगनिया के नेतृत्व में महिलाओं ने जाम लगाया जो जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा। जाम की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की बात कही इस पर पुलिस ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और अधिकारी ने मौके पर आकर महिलाओं एवं स्थानीय पार्षद को आश्वस्त किया कि जल्द ही पानी की समस्या को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
इसके बाद महिलाओं ने मौके से जाम को खोला गया। देवेंद्र ने बताया कि वार्ड में पानी जी बहुत दिनों से बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है महिलाएं गर्मी के मौसम में पानी दूरदराज से भर कर ला रही है ऐसे में महिलाओं को दूर दराज से पानी भरने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर विधायक संजय शर्मा ने वार्ड में एक बोरिंग स्वीकृत की गई है लेकिन इस बोरिंग को जलदाय विभाग के अधिकारी वार्ड नंबर ग्यारह में नहीं लगा कर वार्ड संख्या चौदह में बोरिंग कर रहे हैं। इस पर उन्होंने विरोध किया कि जब शहर विधायक ने पानी की बोरिंग वार्ड नंबर ग्यारह के लिए स्वीकृत की है तो फिर जलदाय विभाग के अधिकारी वार्ड नंबर चौदह में पानी की बोरिंग क्यों कर रहे हैं इस पर महिलाओं का विरोध है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।