ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को पुराने सरकारी भवन पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के दौरान नगर निगम के तीन कर्मचारियों की दुर्घटनावश हाइड्रोलिक मशीन से गिरने के कारण मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां महाराज बाड़ा स्थित पुराने सरकारी भवन पर कुछ कर्मचारी हाइड्रोलिक मशीन की मदद से भवन के ऊपरी हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने से जुड़ी तैयारियां कर रहे थे। वे इस मशीन की कैबिन में चढ़कर भवन के ऊपरी हिस्से पर कार्य कर रहे थे। तभी मशीन के ‘जैक’ में गड़बड़ी हुई और कैबिन में सवार तीन कर्मचारी गिर गए, जिससे उनक मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीन अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
सूत्रों ने कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में प्रदीप राजौरिया, कुलदीप और विनोद शर्मा नाम के कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। ये सभी संविदा के आधार पर नगर निगम में कार्यरत थे। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट आॅफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुए दुर्घटना में तीन कर्मचारियों के निधन और तीन अन्य लोगों के घायल होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।