गुजरात के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जीन्द (सच कहूँ/दिलबाग अहलावत)। आत्म निर्भर भारत के नाम पर बेरोजगारों को ट्रेडिंग सिखाकर रोजगार देने तथा कंपनी बना बेरोजगारों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में शहर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में गुप्ता कॉलोनी निवासी श्रीकांत ने बताया कि उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर गुजरात की एक कंपनी से साढ़े 4 लाख रुपये की क्रिप्टो करंसी इथोरियम खरीदी थी। इसमें कंपनी के मालिक गोवर्धन, उसके बेटे हितेश, पार्टनर अलकेश तथा मैनेजर ने उसके द्वारा लगाए गए पैसे और उनका लाभ उसे नहीं दिया। फिर पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उसने बताया कि इन लोगों ने पूरे देश में इसी तरह से 500 लोगों के साथ लगभग 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की हुई है। उनकी कंपनी का नाम क्वीक्स टेक्नोलॉजी सर्विसेज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड है।
उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान 500 लोगों के लिए विदेशी मुद्रा प्रशिक्षण और नौकरी की पेशकश इस कंपनी ने की थी। इसके लिए उन्होंने लगभग 220 लोगों से पाठ्यक्रम शुल्क के रूप में 45000 रुपया प्रत्येक से एकत्र किया। फिर 3 महीने के पाठ्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि वह 2 साल के लिए लोगों को काम पर रखेंगे और उन्हें अपने अमेरिकी ग्राहकों से नौकरी की पेशकश करेंगे। दिसंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में उन्होंने कई छात्रों को अपनी कंपनी के माध्यम से क्रिप्टो करंसी और एथेरियम में निवेश करने के लिए कहा। लोगों ने ई-ज्ञान पोर्टल से क्रिप्टो खरीदना शुरू कर दिया, जिसने स्क्वीक्स बैंक खाते में पैसा जमा किया।
उन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। जिनका वर्तमान मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये है। पिछले 4 महीनों से छात्र उससे पैसे वापस करने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह यह कहते हुए देरी करता रहा कि आरबीआई ने उसका 5 लाख रुपये का भुगतान रोक दिया है और रिफंड प्रक्रिया में देरी हो रही है। अब इन लोगों से जब भी पैसे की मांग की जाती है तो यह डार्क वेब के माध्यम से धमकी दिलवाते हैं। डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने बताया कि धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे ठगने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।