हरियाणा में 6.5 करोड़ रुपये की सिगरेट लूट में एक गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News : नाबालिग से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा नूंह जिला पुलिस ने 6.50 करोड़ रुपए कीमत के सिगरेट से भरे कंटेनर ट्रक की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए इस सिलसिले में एक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बंदूक की नोक पर गत आठ अगस्त को लूटे गए एक प्रमुख ब्रांड की सिगरेट ले जा रहे ट्रक को माल सहित बरामद कर लिया गया है। सहारनपुर से सिगरेट भरकर अहमदाबाद ले जाते समय एक कंटेनर को अज्ञात बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर लूट लिया था।

सिगरेट लदा वाहन जब केएमपी तावडू क्षेत्र से गुजर रहा था तो दो ट्रक और दो कारों में सवार करीब दो दर्जन बदमाशों ने हथियार के बल पर वाहन को रोका और चालक को बाहर निकालकर इसे लूट लिया। इस सम्बंध में एक शिकायत के बाद नूंह पुलिस की एक विशेष टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग लगाते मध्य प्रदेश के देवास जिला निवासी कुंदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लूटे हुए कंटेनर को माल सहित बरामद कर लिया। आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। लूट गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।