बराड़ा (संदीप सांतरे)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अजय इन्सां ने मुलाना स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान महिला को रक्तदान करके इंसानियत का फर्ज अदा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजल पत्नी निगम वासी मुलाना को प्रसव पीड़ा आरंभ हुई। इस गर्भवती महिला को इलाज दौरान रक्त कि जरुरत पड़ने पर हस्पताल स्टाफ द्वारा बराड़ा ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा सिरसा जिÞम्मेवारों से संपर्क किया गया। सूचना पाकर अजय इन्सां पुत्र सुरेश इन्सां वासी धनौरा ने मुलाना स्थित एमएम मेडिकल कालेज पहुँच कर रक्तदान कर महिला के इलाज में मद्द की।
अजय इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुऐ डेरा सच्चा सौदा के छह करोड़ से अधिक श्रद्धालु मानवता भलाई के 135 कार्य कर रहे हंै। जिनमें जरुरतमंद मरीजों की मदद करना, निराश्रयों को मकान बनाकर देना, गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहायता करना, गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग आदि शामिल है। रक्त मिलने पर महिला के पति निगम ने डेरा सच्चा सौदा का तहे दिल से आभार व्यक्त किया वहीं रक्तदाता अजय इन्सां ने बताया कि रक्तदान करके उन्हें बहुत खुशी अनुभव हो रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।