नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना की दूसरी लहर के भंयकर प्रकोप के बाद अब देश में तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है। वीरवार को देशभर में कोरोना के 41,195 मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 490 और लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32,077,706 पहुंच गई। इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 429,669 हो गया है। धीरे-धीरे बढ़ रही केसों की संख्या ने तीसरी लहर के खतरे का भय पैदा कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से विशेषज्ञ लगातार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी देते आ रहे हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो तीसरी लहर का सर्वाधिक खतरा बच्चों के लिए बताया जा रहा है। वहीं शुक्रवार के मुकाबले आज कोरोना केसों में इजाफा हुआ है। बुधवार को देशभर में 38,353 मामले सामने आए थे। इसके अलावा देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 387,987 हो गई है, जो कि मामले कुल केसों का 1.21% प्रतिशत है। हालांकि देश का रिकवरी रेट अब भी 97.45% बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वीरवार तक 31,260,050 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।