भिवानी (एजेंसी)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी के विद्यालयी परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र तथा माईग्रेशन प्रमाण-पत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर 12 अगस्त को भेजे जा रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी सीनियर सैकेण्डरी विद्यालयों के मुखियाओं को इस बारे सूचित किया जाता है कि वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र तथा माईग्रेशन प्रमाण-पत्र 12 अगस्त को प्रात: 11 बजे से सायं पांच बजे तक तथा 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
10वीं व 12वीं के प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड
सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी विशेष अवसर कंपार्टमेंट एवं आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय चांस फॉर सबसेकेंट परीक्षार्थियों के एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय के भी प्रवेश-पत्र 10 अगस्त से बोर्ड की वैबसाईट पर उपलब्ध कर दिए गए है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे वे बोर्ड की वैबसाईट पर दिये गये लिंक से पिछले प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।