नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। उच्चतम न्यायालय ने धनबाद के न्यायाधीश की कथित हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को झारखंड उच्च न्यायालय में साप्ताहिक रिपोर्ट दाखिल करने का सोमवार को निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कहा कि वह उच्च न्यायालय में प्रत्येक सप्ताह जांच रिपोर्ट दाखिल करेगी। मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सीबीआई ने जज की मौत मामले में स्थिति रिपोर्ट अदालत में दाखिल कर दी है, जबकि न्यायमूर्ति रमन ने कहा कि सीलबंद रिपोर्ट में कुछ भी नहीं है। न्यायालय ने इस मामले में ठोस सबूत की मांग की। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सीबीआई की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट में हत्या के उद्देश्य के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। न्यायालय ने केंद्र सरकार और सभी राज्यों से न्यायिक अधिकारियों को अदालत के भीतर और बाहर सुरक्षित महसूस कराने के लिए माहौल बनाने के बारे में जवाब भी मांगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।