गांव घराट के डेरा श्रद्धालुओं ने पेश किया अनोखा जज्बा
-
पूज्य गुरु जी के 54वें जन्मदिन पर बनाया 54 फुट का बधाई कार्ड
गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार
संगरूर। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी का पावन अवतार दिवस (15 अगस्त) साध-संगत अलग-अलग तरीकों से मना रही है। इस महीने डेरा श्रद्धालु बड़ी संख्या में पौधारोपण करते हैं, राशन बांटते हैं और जरूरतमंदों की मद्द करते हैं, परन्तु इस सबके चलते ब्लॉक महलां चौक (संगरूर) के गांव घराट के सेवादारों ने एक ऐसा अद्भुत काम किया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। पूज्य गुरु जी के प्यार में रंगे इस गांव के सेवादारों ने पूज्य गुरु जी को उनके अवतार दिवस की बधाई देने के लिए ‘54’ फुट का एक बधाई कार्ड तैयार किया है।
एक सप्ताह तक दिन-रात अपने हाथों से किया तैयार
इस कार्ड को तैयार करने वाले गांव घराट के जगतविन्दर कुमार इन्सां, पवन कुमार इन्सां और अमरीक सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी का जन्म दिन 15 अगस्त को आ रहा है और उनके दिल में एक इच्छा थी कि वह एक ऐसा अनोखा काम करके पूज्य गुरु जी को बधाई दें। उन्होंने पूज्य गुरु जी के 54वें जन्म दिन पर 54 फुट का बधाई कार्ड बनाने का बीड़ा उठा लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्ड के लिए उन्होंने सवा दो-दो फुट के कार्ड तैयार किये जो तकरीबन 26 की संख्या में हो गए और समूह कार्डों को एक दूसरे के साथ जोड़ कर लम्बा 54 फुट लम्बा कार्ड तैयार कर लिया। इस काम के लिए गांव के दर्जन से अधिक सेवादारों ने दिन-रात एक कर तकरीबन एक हफ़्ते में इस कार्ड को बेहद खूबसूरत और दिलकश बनाया।
चमकदार डोरी के साथ बनाया गया कार्ड का बॉर्डर
सेवादारों ने बताया कि हर पेज को एक चमकदार डोरी के साथ बॉर्डर लगाया गया और उसके हर पेज पर पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप लगाया गया। इसके अलावा हर पेज पर पूज्य गुरू जी को बधाई देने के साथ साथ एमएसजी फिल्मों के मशहूर डायलॉग भी लिखे गए और किसी पेज पर रूहानी शब्द और किसी कार्ड पर अरदास लिखी गई। उन्होंने बताया कि इस कार्ड को दिलकश आकार और रूप देने के लिए एक हफ़्ते का समय लगा। गांव की सत्संगी बहनों का बड़ा योगदान रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।