अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी खुलेंगे शिक्षण संस्थाएं

Jaipur News
Sanjeevani scam case: सीएम गहलोत की अपील पर सुनवाई पूरी

सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरे राज्यों में खुले शिक्षण संस्थाओं के अनुभव के मद्देनजर प्रदेश में भी शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में निर्णय लिये जाने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में गठित मंत्रियों की समिति को यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि दूसरे राज्यों में संक्रमण की स्थिति एवं शिक्षण संस्थाओं को खोले जाने के वहां के अनुभव के मद्देनजर प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के सम्बन्ध में उचित निर्णय ले।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल गत दो अगस्त को खोले जाने वाले थे लेकिन सरकार ने स्कूल और कालेज खोलने के संबंध में पांच मंत्रियों की एक समिति गठित कर दी गई। समिति ने स्कूल खोलने का निर्णय पन्द्रह दिन के लिए टाल दिया था। देश में पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित करीब एक दर्जन राज्यों में स्कूलें खुल चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।