अलकायदा के नाम से पुलिस को मिला मेल
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस को बम धमाके की मिली धमकी के बाद इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस को ई-मेल के जरिए धमकी मिली है कि आतंकी संगठन अलकायदा एयरपोर्ट पर हमले की साजिश रच रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट ने अधिकारिक बयान में कहा है कि ईमेल मिलने के बाद अतिरिक्त अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है।
आईजीआई हवाई अड्डे के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जांच के बाद खतरे को बेतुका और धमकी को फर्जी पाया गया है। इसके बाद से बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को हवाई अड्डे से टरमिनेट कर दिया गया। बयान में कहा गया है कि, “जांच में कुछ खास न मिलने के बाद भी एडीश्नल अलर्ट जारी कर दिया गया है और आईजीआई हवाईअड्डे पर सभी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।