मोहाली में युवा अकाली नेता की दिनदहाड़े हत्या

Murder

आई-20 पर सवार होकर आए बदमाशों ने की फायरिंग

  • दविंदर बंबीहा के नाम से बनी फेसबुक आईडी ने ली जिम्मेवारी

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मोहाली में शनिवार दोपहर को युवा अकाली नेता विक्की मिड्?डूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सेक्टर-71 में कम्युनिटी सेंटर के पास हुई यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, 4 बदमाशों ने मिड्डूखेड़ा पर 10 राउंड फायरिंग की। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इस कत्ल की जिम्मेदारी फेसबुक पर दविंदर बंबीहा के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर ली गई है। इस मामले में लॉरेंस ग्रुप का नाम सामने आ रहा है।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, चार हमलावर एक सफेद रंग की आई-20 कार से आए थे। जब मिड्डूखेड़ा अपनी एसयूवी में सवार हो रहे थे, उसी वक्त दो बदमाश पिस्तौल लेकर उनके पास पहुंचे। विक्की मटौर में एक प्रॉपर्टी डीलर के पास आया था। विक्की के पास अपना रिवाल्वर था, लेकिन रिवाल्वर उसकी फार्च्यूनर में रह गया थी। मिड्डू खेड़ा ने बचने की बहुत कोशिश की। वे मौके से भागा भी लेकिन चार हमलावरों ने करीब आधा किलोमीटर दौड़ा कर उसको गोलियों से भून दिया। वारदात के बाद से पुलिस मोहाली के कई सेक्टरों सहित मकानों में छापेमारी कर चुकी है। अभी तक पुलिस के हत्थे आरोपी नहीं चढ़े हैं।

बंबीहा ग्रुप ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि लॉरेंस का खास होने के कारण बंबीहा ग्रूप भी उससे खफा ही था। दविंदर बंबीहा के नाम से बनी फेसबुक आईडी में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट डाली गई है। पोस्ट में कहा गया है कि विक्की को कई बार समझाया गया था। वह बिश्नोई गैंग को पंजाबी कलाकारों और कारोबारियों के नंबर देता था और उनसे वसूली करते थे। दूसरी ओर विक्की कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई करीबी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हाल ही में दोनों के बीच पंजाब में किसी जमीन को लेकर विवाद हो गया था। तभी से लॉरेंस भी उसके साथ खफा चल रहा था। जबकि इससे पहले पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि इन्ही दो गैंग से जुड़े लोगों ने गोली मारकर हत्या की होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।