जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मिली मंजूरी

Haryana-corona-vaccination sachkahoon

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन सिंगल डोज के देश में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। मांडविया ने कहा कि देश में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन सिंगल डोज के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही देश में अब तक पांच वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।