मकान बनाने की सेवा न्यूजीलैड की साध-संगत का रहा विशेष के सहयोग
बुट्टर बद्धनी\अजीतवाल(सच कहूँ/किरण रत्ती)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए और डेरा सच्चा सौदा की तरफ से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 135 कार्यों की कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक बुट्टर बद्धनी के गांव डाला में ब्लॉक की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार सिन्दा सिंह पुत्र बखतोर सिंह को ‘आशियाना मुहिम’ के अंतर्गत मकान बनाकर दिया। बता दें कि सिन्दा सिंह एक अति गरीब परिवार के साथ संबंध रखता है। इस संबंधी जब न्यूजीलैंड की साध-संगत को पता चला तो उन्होंने तुरंत ब्लॉक बुट्टर बद्धनी के जिम्मेवारों के साथ संपर्क सहायता भेजी और ब्लॉक समिति के समूह सदस्यों और साध-संगत ने सेवा करते आज पूरे उत्साह के साथ सिर्फ 6 घंटों में गरीब परिवार का घर बनाकर उनकी चिंता सदा के लिए खत्म कर दी और साथ ही रंग-रोगन भी कर दिया।
सिर्फ 6 घंटों में मकान हुआ तैयार, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
ब्लॉक भंगीदास सुभाष कुमार इन्सां और 15 मैंबर राणा ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से किये जा रहे 135 मानवता भलाई के कार्यों की कड़ी के अंतर्गत ही साध-संगत जहां जरूरतमंदों को घर बनाकर दे रही है, वहीं रक्तदान, गुर्दादान और मरणोंपरांत नेत्रदान, शरीरदान, हर महीने जरूरतमंदों को राशन देना आदि मानवता भलाई के कार्य जोरों-शोरों के साथ कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी जरूरतमन्द उनके साथ संपर्क कर सकता है, उसकी हर के पक्ष से मदद की जायेगी। जिम्मेवारों ने न्यूजीलैंड की समूह साध-संगत का विशेष धन्यवाद करते कहा कि धन्य हैं यह मालिक के प्यारे जो विदेशों में भी रहते हुए ऐसे मानवता भलाई के कार्यों के लिए अपनी मेहनत की कमाई से परमार्थ कर रहे हैं।
साधु सिंह इन्सां बुट्टर कलाँ, महंगा सिंह इन्सां बद्धनी खुर्द, समशेर सिंह इन्सां कोकरी कलां, सुखजिन्दर सिंह इन्सां डाला, बुद्ध राम इन्सां मद्दोके, रणविन्दर सिंह इन्सां चुगावा, तारा सिंह बद्धनी कलां, रणजीत सिंह सोनी लोपो (सभी 15 मैंबर) ने बताया कि ब्लॉक बुट्टर बद्धनी की साध-संगत की ओर से पूज्य गुरू जी के आशीर्वाद से मानवता भलाई के कार्यों में और तेजी लाई जायेगी। इस मौके अमरजीत शर्मा, रणजीत सिंह दौधर, शमशेर सिंह बद्धनी कलां, प्रीतम सिंह इन्सां, दिलदार सिंह इन्सां, जिला सुजान बहन कमलजीत कौर इन्सां, सुजान बहन लखवीर कौर इन्सां, वीरपाल कौर इन्सां व ब्लॉक की साध-संगत बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
परिवार ने किया पूज्य गुरू जी और साध-संगत का किया तहदिल से धन्यवाद
इस संबंधी जरूरतमंद गरीब परिवार सिन्दा सिंह पुत्र बखतोर सिंह ने पूज्य गुरू जी का धन्यवाद करते कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जो अपनी साध-संगत को रूहानियत का पाठ पढ़ाने के साथ साथ ऐसे मानवता भलाई के कार्यों की भी शिक्षा दे रहे हैं। उसने भावुक होते कहा कि इस बरसाती मौसम में खस्ता हालत मकान की छत से पानी टपक रहा था। हमें हर समय यही डर सताता रहता था कि पता नहीं सुबह का सूरज देखना नसीब भी होगा या नहीं परन्तु साध-संगत ने हमें ही कुछ घंटों में मकान बनाकर दे दिया और हम करोड़ों बार पूज्य गुरू जी और साध संगत का तहदिल से धन्यवाद करते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।