टोक्यो (एजेंसी)। भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला यहां शुक्रवार को महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के अपने शुरूआती मुकाबले में ट्यूनीशिया की सारा हामदी से हार गईं। 2019 अफ्रीकी खेलों की रजत पदक विजेता सारा ने 29 वर्षीय सीमा को 3-1 से मात दी। दोनों पहलवानों ने मुकाबले की अच्छी शुरूआत की और एक-दूसरे को अंक न देने की पूरी कोशिश की। इस बीच मैच रेफरी ने सीमा को पेसीविटी (असक्रियता) के लिए 30 सेकेंड में अंक प्राप्त करने के लिए कहा, लेकिन अंक प्राप्त नहीं कर सकीं, जिसका फायदा सारा को एक अंक के रूप में मिला।
दूसरे राउंड की शुरूआत में ही सारा एक और अंक लेकर 2-0 से आगे हो गईं, जबकि सीमा दबाव में दिखीं, हालांकि सीमा ने आक्रामक रुख अपनाया और 1 अंक हासिल किया। अंत में ट्यूनीशियाई पहलवान ने दो अंक और ले लिए और मुकाबले को 3-1 से जीत लिया। सीमा हालांकि कांस्य पदक मैच में चुनौती पेश कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सारा हामदी के फाइनल में पहुंचने का इंतजार करना होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।