आवारा पशुओं का आतंक बढ़ा, आमजन में आक्रोश

stray animal terror

श्रीकरणपुर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय कस्बे मे नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे नागरिकों मे पालिका-प्रशासन के प्रति काफी रोष पाया जा रहा है। कस्बे के नागरिकों का आरोप है कि कस्बे में बढ़ रहे आवारा पशुओं के आतंक के कारण अनेक लोग घायल हो चुके हैं। वही पालिका प्रशासन के पास आवारा पशुओं से कस्बे वासियों को निजात दिलाने की कोई ठोस योजना नहीं है।

नागरिकों का कहना है कि एक बार आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेज दिया जाता है, लेकिन उसके बाद वहीं ढाक के तीन पात वाली स्थिति बन जाती है। वार्ड नंबर 19 के नागरिकों ने बताया कि पूरा दिन भर आवारा पशुओं का वार्ड में जमावड़ा लगा रहता है व कई बार आवारा पशुओं के आपस में लड़ाई हो जाने के कारण कई वाहन चालक भी चोटिल हो चुके हैं। वही नागरिकों का कहना है कि कस्बे के पार्षद भी इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साध कर बैठे हैं व पालिका बोर्ड की बैठक मे भी इस मुद्दे को लेकर कोई आवाज उठाई नहीं जाती।

अन्य  अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।