चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार द्वारा अपने युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से तराशकर रोजगार के योग्य बनाने की नीति के बेहतरीन परिणाम सामने आने लगे हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को प्रदेश के 17 ऐसे युवाओं को हरी झंडी दिखाकर हीरो जैसी विभिन्न नामी कंपनियों में जॉब के लिए ज्वाइन करने हेतु रवाना किया, जिन्होंने सरकार द्वारा कौशल युक्त किया गया था। इन सभी को ज्वाइनिंग लैटर देते हुए उपमुख्यमंत्री ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि युवाओं को नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी अपने हूनर को पॉलिश करते रहना चाहिए, ताकि उनको तरक्की मिलती रहे।
इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना’ के तहत अब तक प्रदेश के 31946 ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलवाया गया है जबकि इनमें से 17259 युवाओं को तो उत्कृष्ट स्तर की कंपनियों में प्लेसमैंट भी करवा दिया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 21 जिलों में संचालित ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अब तक 1,23,200 ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया, जिनमें से 79,353 युवाओं ने तो अपना रोजगार भी शुरू कर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।