संस्थान प्रबंधन ने खिलाडिय़ों को मिठाई खिलाकर दी बधाई
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा )। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय पुरुष टीम को 41 साल बाद ओलंपिक में मिले पदक से पूरे भारत में जश्न का माहौल है और टीम को देशभर से बधाइयां मिल रही है। सरसा में भी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थाओं में नाचगाकर मनाया गया। शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान (स्कूल-कॉलेज) में प्रिंसीपल, खिलाडिय़ों व स्टाफ सदस्यों ने पूरा मैच लाइव देखा। भारतीय टीम ने जब भी कोई गोल किया तो खिलाडिय़ों ने नाचगाकर व तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। भारतीय टीम की जैसे ही जीत की घोषणा हुई मैच देख रहे सभी खिलाड़ी चक दे इंडिया कहते हुए खुशी से झूम उठे। इसके बसद शिक्षण संस्थान के प्रशासनिक सदस्यों ने खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को मिठाईयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी।
41 वर्ष का इंतजार खत्म: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हरा कर जीता कांस्य पदक
इस मौके पर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रिंसीपल आरके धवन इन्सां, कॉलेज प्रिंसीपल एसबी आन्नद इन्सां, वाइस प्रिंसीपल दिलावर इन्सां, बॉयज हॉस्टल के चीफ वार्डन दरबारा सिंह इन्सां, हॉकी कोच विकास इन्सां ने संयुक्त रूप से टीम को बधाई देते हुए कहा कि मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को रोमांचक मुकाबले में हराकर देश की झोली में कांस्य पदक डाला है। जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। बता दें कि शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खिलाडिय़ों ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और उनके द्वारा बताई गई तकनीक से योगा, रोलर स्केटिंग, जैवलिन थ्रो, वॉलीबॉल, जूडो सहित अनेक खेलों में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर देश के झोली में सैंकड़ों पदक डाले है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।