खबर जरा हटके: खुदाई में निकले सवा सौ साल पुराने ब्रिटिश कालीन 44 सिक्के

excavation

पुरातव की दृष्टि से सिक्के कीमती

इटावा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई इलाके में एक प्लाट की नींव खोदते समय करीब सवा सौ साल पुराने ब्रिटिश कालीन चांदी व तांबे के 44 सिक्के मिले हैं। सैफई के उपजिलाधिकारी एन.राम ने आज यहां बताया कि सैफई इलाके के भिडरुआ निवासी विनय कुमार कल अपने प्लाट की नींव की खुदाई करवा रहा था। करीब दो फुट गहरा गड्ढा खोदते समय एक मिट्टी का मटका निकला। उसमें तीन तांबे और 41 चांदी के सिक्के मिले, जिसकी जानकारी गांव के लोगों ने दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर नायब तहसीलदार सूरज प्रताप,उपनिरीक्षक के.के.यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजे गये ।

सिक्के थाने के मालखाने में जमा

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीम ने खुदाई में निकले मटके को कब्जे में लिया जिसमें कुल 44 सिक्के बरामद किए गए है । सिक्के फिलहाल थाने के मालखाने में जमा कर दिए गए हैं। इस बीच सैफई थाना प्रभारी हामिद सिददीकी ने बताया कि चूकि जमीन से निकलने धन पर किसी को अधिकार नहीं होता है यह धन शासनादेश के अनुसार सरकार का है ,इसलिए बरामद सिक्को को एसडीएम के निर्देश पर सील करके माल खाने मे जमा करा दिया गया। पुरातव की दृष्टि से सिक्के कीमती हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।