टोक्यो (एजेंसी)। विश्व नंबर एक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट यहां गुरुवार को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की वेनेसा कलाडजिंस्काया से हार गईं। बुल्गारियन पहलवान ने शुरू से ही मुकाबले में आक्रामकता दिखाई और शुरूआत में ही 2-0 की बढ़त ले ली। विनेश ने हालांकि वापसी करते हुए दो अंक लिए, लेकिन अंत में वेनेसा ने विनेश को पस्त करके मुकाबला जीत लिया।
विनेश के पास अब रेपचेज राउंड में पहुंचकर कांस्य पदक जीतने का मौका है, बशर्ते वेनेसा फाइनल राउंड में पहुंचे। विनेश ने इससे पहले आज सुबह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैट्ससन को 7-1 से हराया था। उनके अलावा अंशु मलिक आज महिला फ्रीस्टाइन 57 किग्रा वर्ग के रेपेचेज राउंड में हार कर भारत को कांस्य पदक दिलाने में विफल रहीं।
भारतीय पहलवान अंशु मलिक कांस्य लाने में असफल
युवा भारतीय पहलवान अंशु मलिक की यहां वीरवार को महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के रेपचेज राउंड में रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) की वेलेरिया कोब्लोवा से हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाने की उम्मीद टूट गई। वेलेरिया ने अंशु को 5-1 से मात दी। रूसी पहलवान ने मुकाबले की शुरूआत में ही 1 अंक लेकर अंशु पर दबाव बनाया, लेकिन भारत की इस युवा पहलवान ने जवाबी हमला बोला और एक अंक हासिल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन मैच के अंत में वेलेरिया ने दांव दिखाए और सीधे चार अंक हासिल कर 5-1 से मुकाबला जीत लिया।
अंशु को इससे पहले बुधवार को प्री क्वार्टर फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में उन्हें बुल्गारिया की इरियाना कुराचकिना ने 8-2 से हराया था और टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में जगह पक्की की थी। उल्लेखनीय है कि भारत के लिए कुश्ती में रेपेचेज राउंड हमेशा से ही भाग्यशाली रहा है। ओलंपिक इतिहास में भारत को इसके जरिए अब तक तीन कांस्य पदक मिल चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश अंशु मलिक चौथा पदक हासिल करने में असफल रहीं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।