टोक्यों (एजेंसी)। भारतीय मुक्केबाजी लवलीना बोरगोहेन का यहां बुधवार को विश्व नंबर एक तुर्की की बुसनेज सुरमेनेली से हारने के बाद महिला वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) के फाइनल में जाने का सपना टूट गया। तीसरे नंबर पर रहने से उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। मुकाबले में बुसनेज ने शुरुआत से ही लवलीना पर दबाव बनाया, लवलीना ने हालांकि कुछ पंच लगाए, लेकिन बुसनेज तीनों राउंड में उन पर हावी रहीं और सर्वसम्मत फैसले से लवलीना को 5-0 से हरा दिया। बुसनेज अब शनिवार को स्वर्ण पदक मैच में चीन की गु होंग से भिड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि लवलीना टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक जीतने वाली तीसरी महिला एथलीट बनी हैं। उनसे पहले मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में रजत और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता है।
News Flash:
Lovlina Borgohain gets Bronze medal as she loses to reigning World Champion in Semis (69kg).
Lovlina gave her absolute best in the bout.
Proud of you @LovlinaBorgohai | More power to you #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/jQDc5ojhXp— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
भारतीय पहलवान रवि दहिया, दीपक पूनिया पहुंचे सेमीफाइनल
टोक्यों ओलंपिक के 12वें दिन बुधवार को कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि महिला पहलवान अंशु मलिक को हार का सामना करना है। दीपक पूनिया ने बेहद शानदार जीत हासिल की है। चीन के पहलवान को कांटे की टक्कर में 6-3 से मात देकर दीपक पूनिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुके हैं।
News Flash: #Wrestling : Deepak Punia storms into Semis (FS 87kg) with 6-3 win over Chinese grappler.
It was so close with Deepak scoring winning points in dying seconds.
✨Now just one win away from ensuring a medal for India. #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/OUwvdUH1eE— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
जैवलीन थ्रो: नीरज चोपड़ा फाइनल में
https://twitter.com/Media_SAI/status/1422727751820144644
भारत के लिए स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा के सामने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफाइंग राउंड में 83.5 मीटर का टारगेट था। लेकिन नीरज चोपड़ा ने 86.65 का थ्रो करके फाइनल में धमाकेदार एंट्री पाई है। नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में ही साफ कर दिया है कि उनकी नजरें गोल्ड पर हैं। क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप ए में नीरज चोपड़ा टॉप पर रहे हैं।