5 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन किया वितरित
सच कहूँ/तरसेम सिंह
जाखल। गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता कराना ही फूड बैंक का मकसद है। इससे सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को हर माह सहायता दी जाती है। यह बात जाखल गांव के नामचर्चा घर में आयोजित नामचर्चा के दौरान सतीश कुमार इन्सां ने कही। नामचर्चा के दौरान 5 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरित किया गया। सतीश इन्सां व अन्य जिम्मेवारों ने सयुक्त रूप से बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से हर ब्लॉक स्तर पर इन फूड बैंकों की स्थापना की हुई है। जिसमें श्रद्धालु एक माह में एक दिन का उपवास रखकर बचाए गए राशन को फूड बैंकों में जमा कराते हैं।
इसी फूड बैंकों के माध्यम से क्षेत्र में सर्वे कर जरूरतमंद लोगों को हर माह राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में डेरा सच्चा सौदा कि ओर से चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों के तहत फूड बैंक में से इस समय जाखल ब्लॉक में लगातार कई जगह जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर हंसराज, बब्बी दास, काला फैक्ट्री वाला, सुरजभान सिंंगला, लाल सिंह, शामलाल प्रेमी इत्यादि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।