मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर अधिकांश दिग्गज कंपनियों में जबरदस्त लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी में रहे और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 54 हजार अंक की ओर लपकते हुये सर्वकालिक रिकार्ड उच्चतम स्तर 35823.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 245.60 अंकों की उछाल के साथ 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 16130.75 अंक पर रहा।
बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली सुस्त रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत बढ़कर 23374.21अंक पर और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत उठकर 27134 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3376 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1740 हरे निशान में और 1505 लाल निशान में रहे जबकि 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।