नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि राजनीति से संन्यास का फैसला उन्होंने नहीं बदला है, लेकिन सांसद के पद पर बने रहेंगे। सुप्रियो ने शनिवार शाम को फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं और सांसद पद से भी त्याग पत्र दे देंगे। उन्होंने अगले दिन यह भी कहा था कि इस्तीफा देने के लिए उन्होंने लोकसभा स्पीकर से वक्त मांगा है।
अपने फेसबुक पोस्ट में सुप्रियो ने क्या कहा था?
सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘जा रहा हूं अलविदा। अपने माता-पिता, पत्नी, दोस्तों से बात की और उनकी सलाह सुनने के बाद मैं कह रहा हूं कि मैं जा रहा हूं। मैं किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं – तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, माकपा, कहीं नहीं। मैं पुष्टि कर रहा हूं कि किसी ने मुझे फोन नहीं किया है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं! हमेशा एक टीम मोहन बागान का समर्थन किया है- केवल एक पार्टी के साथ रहा हूं बीजेपी पश्चिम बंगाल। बस !! जा रहा हूं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।