सांबा में फिर दिखे 4 ड्रोन
जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अलग-अलग स्थानों पर चार ड्रोन मंडराते देखे गए जिसके बाद सुरक्षा बल के जवान सतर्क हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि सांबा जिले के अलग-अलग स्थानों पर देर रात चार ड्रोन देखे गए। उन्होंने बताया कि सांबा में सैन्य प्रतिष्ठनों पर दो बार ड्रोन को मंडराते हुए देखा गया। सेना के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां नहीं चलाई लेकिन सतर्क हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि ड्रोन देखे जाने के बाद भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को भी क्षेत्र में ड्रोन को मंडराते देखा गया था। सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में देर रात चार जगहों पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में सीमा पर पाकिस्तान से सटे इलाकों में कई संदिग्घ ड्रोन देखे गए हैं।
#TOKYO2020 #STRONGERTOGETHER #HOCKEYINVITES @Hockeyroos v @TheHockeyIndia pic.twitter.com/55D4br6g2z
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 2, 2021
क्या है मामला:
गौरतलब हैं कि ड्रोन का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जाता है। इसके जरिए नशीली पदार्थ और हल्के वजन के विस्फोटकों की तस्करी की जाती है। हाल के दिनों में ऐसे कुछ मामले उजागर भी हुए हैं। बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में ड्रोन की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसी साल जून में जम्मू में वायुसेना स्टेशन जम्मू पर हुए ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने की संख्या बढ़ गई है। कुछ ड्रोन को तो सुरक्षाबलों ने मार गिराया, जिनमें आईईडी थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।