गांव सलारपुर के समीप एमडी बायोटेक फैक्ट्री में हुआ हादसा
(MD Biotech Factory Incident)
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। गांव सलारपुर के समीप एक खाद फैक्ट्री में टैंक साफ करते समय एक मजदूर की मौत हो गई जबकि चार की हालात बिगड़ गई। मजदूरों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मुताबिक गांव सलारपुर में स्थित एमडी बायोटेक इंडस्ट्रीज में वीरवार दोपहर को मजदूर फैक्ट्री के टैंक की सफाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक गैस का रिसाव होने से टैंक में काम कर रहे पांच मजदूरों की हालात बिगड़ गई। जिसके बाद फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां पंजाब क्षेत्र सरदुलगढ़ के नजदीक गांव झंडू के निवासी 20 वर्षीय मजदूर जग्गा सिंह की मौत हो गई। इस घटना में राणा निवासी वेदवाला, रोहित निवासी फतेहाबाद, रमेश निवासी सरदूलगढ़ व शुभम सैनी निवासी पड़सौली मुज्जफरनगर की हालात गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मजदूरों के स्वजन भी अस्पताल में पहुंचाना शुरू हो गए। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने बताया कि पुलिस टीम अभी मामले की जांच कर रही है।
खाद बनाने की है फैक्ट्री
गांव सलारपुर के निकट स्थित एमडी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड में खाद का दाना इत्यादि तैयार किया जाता है। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे टैंक को साफ करते समय हादसा हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।