चोरी का चौथा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक दिन के रिमांड पर
सच कहूँ/राजू, ओढां। गांव पन्नीवाला मोटा में बीती 24 जुुलाई को एक ज्वैलर्स के घर हुई चोरी मामले में ओढां पुलिस ने चौथे आरोपी बिहार निवासी सुरजीत उर्फ मांझी को काबू कर लिया। आरोपी को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सरसा निवासी लोकेश उर्फ प्रवीण, गौरव व डिंग निवासी हरि कृष्ण उर्फ कालू सहित 3 आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से कुछ नकदी व आभूषणों की बरामदगी की है। वहीं पुलिस ने गोपाल व कुलदीप सिंह सहित 2 और आरोपियों को इस मामले में शामिल किया है।
इस घटना को अंजाम देने के लिए शिकायतकर्ता हरदीप के सगे भतीजे सरसा निवासी लोकेश ने ही पूरी रूपरेखा बनाई थी। लोकेश के साथी बाहर घूमने के लिए गए हुए थे। उसके साथियों ने जब वहां फोटो डाली तो लोकेश के मन में भी बाहर घूमने की ललक जाग उठी। लेकिन पैसे न होने के चलते यह संभव नहीं था। जिसके बाद लोकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव पन्नीवाला मोटा में ज्वैलर्स का कार्य करने वाले अपने चाचा हरदीप सिंह के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल ने बताया कि चौथे आरोपी सुरजीत को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से अन्य सामान की बरामदगी की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।