थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने की डेरा सच्चा सौदा के कार्यों की सराहना
कलायत। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कलायत संगत घर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास धर्मपाल इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर शुरू की। नामचर्चा की समाप्ति पर कलायत थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह द्वारा 11 गरीब परिवारों को एक-एक महीने का रसोई का समान वितरित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी बहुत ही नेक कार्य कर रहे हैं। समाज के अन्य लोगों को भी इनसे सीख लेकर ऐसे कामों में आगे आना चाहिए। वहीं 15 मैंबर बलबीर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए 11 गरीब परिवारों को राशन दिया गया। उन्होंने ने बताया की हम जो व्रत रखते हैं, उस दिन का बचा हुआ राशन हम गरीबों को बांटते है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमेशा मानवता का भला किया है और साध-संगत को भी इसके लिए प्रेरित किया है।
इसी प्रकार डेरा सच्चा सौदा सरसा की तरफ से 135 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं, जिनमें जरूरतमंदों के मकान बनाकर देना, गरीब मरीजों का उपचार करवाना, बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलवाना, मंदबुद्धियों की सार-संभाल, नशों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, वेश्यावृत्ति की दलदल में फंसी युवतियों को इससे बाहर निकाल समाज की मुख्य धारा में लाना, रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान और शरीरदान आदि शामिल हैं। चले हुए हैं। इस अवसर पर 45 मैंबर सतीश इन्सां, कर्मबीर इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, रामफल इन्सां, सुंदर इन्सां, टेका इन्सां, सतपाल इन्सां व साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।