वैल्डिंग का काम करते थे चारों
-
एक खेड़ा खेमावती और तीन यूपी के रहने वाले
सच कहूँ/विकास सिंहमार, सफीदों। मंगलवार सुबह सफीदों में जींद रोड़ पर ट्रक व मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार चारों युवकों की मौत हो गई। घटनास्थल पर चारो ओर हाहाकार मच गया और भारी तादाद में मौके पर लोग जमा हो गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी रामकुमार मौके पर पहुंचे और नागरिक अस्पताल से एंबुलेंस बुलाकर घायल चारों युवकों को नागरिक अस्पताल भिजवाया। जहां पर डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों की पहचान गांव खेड़ा खेमावती निवासी अशोक (37), गांव खरड़ जिला मुज्जफरनगर (उत्तर प्रदेश) निवासी शुभम (18), गांव निरमणा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), निवासी सुमित (19) व गांव मतलावली जिला शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी मनीष (21) के रूप में हुई है। ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक उपमंडल के गांव मलार स्थित एक हैचरी में एक ठेकेदार के माध्यम से वैल्डिंग का कार्य करते थे। चारों युवक मोटरसाइकिल नंबर आरजे14-केएस9468 पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे। जैसे ही वे राजकीय पीजी कॉलेज के पास पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल की जींद की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर एचआर55-डब्ल्यू0690 के साथ जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एकदम तेज आवाज हुई और मोटरसाइकिल सवार चारों युवक बुरी तरह से घायलावस्था में सड़क पर जा गिरे। टक्कर का शोर सुनकर आसपास के दुकानदार व राहगीर मौके पर जमा हो गए और मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी।
सूचना पाकर एसएचओ सिटी रामकुमार दहिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नागरिक अस्पताल से एंबूलेंस मंगवाकर चारो घायल युवकों का नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से शवों की पहचान करके घटनाक्रम की खबर उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर गांव खेड़ा खेमावती निवासी मृतक अशोक के परिजन तत्काल नागरिक अस्पताल पहुंच गए। मृतक अशोक के चचेरे भाई भारत ने बताया कि अशोक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। अशोक अपने पीछे पत्नी, मां व दो छोटे-छोटे लड़कों को छोड़कर गया है। खेमावती गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मृत्तक अशोक के चचेरे भाई नीरज की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।