सालों बीते पर नहीं बदली गांवों की कच्ची गलियों की सूरत

Village-Sidhani

प्रशासनिक अनदेखी के कारण सरकार को कोस रहे ग्रामीण (Village Sidhani)

सच कहूँ/तरसेम सिंह जाखल। भले ही प्रदेश सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए लाख दावे किए जा रहे हो, लेकिन धरातल पर तस्वीरें कुछ और ही बयान करती हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हर वर्ष जिला प्रशासन से लेकर ग्राम पंचायतों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि सभी गांव में जो पुराने जोहड़ हैं उनका जीणोद्धार किया जाए व गांव में कोई सभी गलिया पक्की हों। लेकिन कच्ची गलियों की तस्वीरें आप खंड जाखल के दर्जनों गांव में देख सकते हैं, जहां करोड़ों के विकास कार्यों पर यह तस्वीरें आज भी बदहाली की मोहर लगा रही है।

  • गांव सिधानी के वार्ड-12 में आज भी वर्षांे से गली कच्ची पड़ी है।
  • जो प्रशासनिक अनदेखी के कारण बदहाली का शिकार है।
  • दरअसल, गांव सिधानी में भी अन्य गांवों की तरह करोड़ों के विकास कार्य हुए है।
  • यह वार्ड नंबर 12 की गली पिछले 10 वर्षों से नहीं बन पाई जिसे स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
  • यह गली लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है।

बारिश के दिनों में घर से निकलना हो जाता है मुश्किल 

लोगों का कहना है कि 1 दशक से गली के निर्माण हेतु सरपंच और ग्राम सचिव से लेकर विधायक और सांसद तक इस की गली के निर्माण हेतु गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक इसका निर्माण नहीं करवाया गया। वार्ड-12 के निवासी खड़गा सिंह, करनैल सिंह कुंदन इत्यादि ने बताया कि गांव में बहुत सी गलियां द्वारा द्वारा बनाई जा रही हैं लेकिन उनकी गली कच्ची छोड़ी गई, जिसके कारण गली बारिश के दिनों में कीचड़ जमा होने के कारण लोगों के लिए दिक्कतें पैदा करने का काम करती है।

अधिकारियों को विधायक को लगा चुके गुहार

वार्ड-13 के मेजर सिंह मराडे ने कहा उनकी गली भी खस्ताहाल है। गांव के लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से आवेदन देकर सड़क सुधार की मांग की है, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

जैसे ही ग्रांट आएगी गली बनवा दी जाएगी: सुखबीर सिंह

इस बारे में गांव के पूर्व सरपंच बीकर ने कहा कि गांव के पास पंचायती भूमि की आमदनी नहीं है। ये गली विधायक के संज्ञान में भी है। लिखकर भेजा हुआ है। ग्राम सचिव सुखबीर सिंह ने कहा कि गली का प्रस्ताव डाला हुआ है, जैसे ही ग्रांट आएगी गली बनवा दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।