राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार: माकन विधायकों से करेंगे रायशुमारी

Ajay Maken

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। अखील भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अजय माकन आज दो दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे तथा पार्टी के विधायकों से रायशुमारी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि माकन पहले दिन जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के विधायकों से रायशुमारी करेंगे। प्रत्येक विधायक को सरकार एवं संगठन के बारे में अपनी बात कहने के लिए सात मिनट का समय दिया गया है। इससे पहले आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुट के पांच विधायकों ने संगठनात्मक मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की। यह माना जा रहा है कि इन विधायकों ने अपने गिले शिकवे दूर किये है।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि पायलट ने अपने समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पूरा दबाव बना रखा है। पंजाब में पार्टी का मसला हल होने के बाद राजस्थान में भी मसले को हल करने के लिए आलाकमान लगातार प्रयास कर रहा है। गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार करने से पहले विधायकों से रायशुमारी भी इसी प्रयास की कड़ी है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश में काफी हलचल है तथा हटाये जाने की आशंका में गहलोत सरकार के मंत्री परेशान हैं वहीं मंत्री बनने के लिए कई विधायक आलाकमान पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कितने मंत्री बनाए जाएंगे तथा कितनो को हटना पड़ेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।