शहीदों की वजह से हम सभी अपने घरों में हैं सुरक्षित: संत कुमार बिश्नोई
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम में शहीद सेवा दल की ओर से शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी शहीदों के परिवारजन मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई व अन्य मेहमानों ने जिले के सभी शहीदों के परिवारों को कारगिल से लाई गई मिट्टी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान हरियाणा कला परिषद कुरुक्षेत्र की ओर से देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन भारत स्काउट एंड गाइड के डीओसी डॉ. इन्द्रसैन ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारत स्काउट एंड गाइड की जिला टीम का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर शहीद सेवादल कुरुक्षेत्र की टीम से शशिबाला, हिमांशु ठाकुर, सूबेदार रमेश, कुलदीप, अग्रोहा के निवर्तमान सरपंच बलबीर सिंह भांभू, शहीद सेवा दल की प्रदेशाध्यक्ष सावन सिंह रोहिल्ला, उपाध्यक्ष राम भगत शास्त्री, परमजीत जाखड़, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह, पलविंदर शास्त्री, डीओसी ऊषा गुप्ता, अजय भाटी, बीओसी पवन कुमार निरानियां, सरबजीत कौर, सुशील पुरी, सिकंदर सिंह, सुनील कुमार व चरणजीत सिंह मौजूद रहे।
शहीदों के घर-घर जाकर बनाया जा रहा बलिदान दिवस
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं चीफ कमिश्नर स्काउट एंड गाइड संत कुमार बिश्नोई ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में गौरवमयी दिन है। आज हम भारत की सेना के अदम्य साहस व पराक्रम को नमन कर रहे हैं, जिनकी बदौलत भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तान की सेना को धूल चटाते हुए करारी शिकस्त दी थी।
उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्यौछार करने वाले सभी शहीदों को आज नमन् करने का दिन है, जिनकी वजह से हम सभी अपने-अपने घरों में सुरक्षित हैं। वहीं उन्होंने शहीद सेवा दल की मांग पर जिला के सभी शहीदों की शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। वहीं शहीद सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष सावन सिंह रोहिल्ला ने कहा कि उनका दल पूरे हरियाणा में सभी शहीदों के घर घर जाकर उनका व्यक्तिगत तौर पर बलिदान दिवस आयोजित करने का सराहनीय कार्य करता है।
इन शहीद परिवारों को किया सम्मानित
- लोहगढ़ निवासी छोटू सिंह
- पक्का शहीदा निवासी जोगेन्द्र सिंह
- ओटू निवासी तार सिंह
- मसीतां निवासी मोहिन्द्र सिंह
- लुदेसर निवासी विजय सिंह
- थेहड़ मोहल्ला सरसा निवासी रामकुमार
- खारियां निवासी मुखराम
- तरकांवाली निवासी कृष्ण कुमार
- बेहरवाला निवासी राधेश्याम
- खेड़ी निवासी निहाल सिंह
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।