मंत्री का पीछा करते रहे कर्मचारी: तपा में ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे बलवीर सिंह सिद्धू (Health Minister Balveer Singh Sidhu)
-
मोर्चे के नेताओं व पुलिस में हुई जमकर धक्कामुक्की, कई की पगड़ियां भी उतरीं
तपा/बरनाला (जसवीर गहल)।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू को ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चे के विरोध का सामना करना पड़ा। ठेका कर्मचारियों ने मंत्री से मिलना था लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी जिसके रोष में ठेका कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू का घेराव कर काली झंडियां दिखाकर पंजाब सरकार मुदार्बाद के नारे लगाए। मोर्चे के संयोजक सरबजीत सिंह ताजोके ने बताया कि सरकार ठेका कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार कर रही है। 2016 एक्ट में सभी आउटसोर्स मुलाजिम आते हैं।
2020 में न तो आउटसोर्स मुलाजिम लिए गए हैं व न ही डेली वेजिज मुलाजिम लिए गए हैं। यदि सरकार ने ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चे की मांगें न मानी तो पंजाब सरकार के मंत्रियों व नेताओं को आगामी दिनों में इसी तरह विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। जैसे ही बलवीर सिद्धू भाषण देकर निकलने लगे तो ठेका मुलाजिम मोर्चे के नेताओं ने मंत्री की गाड़ी का घेराव कर लिया व काली झंडियां दिखाते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के साथ भी मोर्चे के नेताओं की धक्का-मुक्की हुई। कई वालंटियरों की पगड़ियां उतर गई।
इस उपरांत जब स्वास्थ्य मंत्री जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक करने के लिए डीसी दफ्तर पहुंचे तो वहां पर भी उन्हें ठेका कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिला प्रधान मिल्खा सिंह, चमकौर सिंह, बलदेव मंडेर, चरणजीत ख्याली, मनजीत मेहता, नरेन्द्र सिंह, कर्मजीत भदौड़, मेवा सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह आदि उपस्थित थे।
पानी निकासी के लिए मेन लाइन का नींव पत्थर रखा
स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने सोमवार को शहर के सीवरेज पानी की निकासी के लिए राइजिंग मेन लाइन का नींव पत्थर रखा। स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पुराने सीवरेज सिस्टम के कारण पानी की निकासी का बुरा हाल था। नगर कौंसिल तपा की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था जो सरकार ने पास करके एक करोड़ 68 लाख की लागत वाले निकासी सिस्टम का नींव पत्थर रखा है। इसके साथ ही आठ करोड़ 20 लाख की लागत वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भी जल्द शुरूआत की जा रही है। इस सड़क को 81 लाख रुपये की लागत से पक्का किया जा रहा है।
शिअद नेता ने उठाया मामला: जच्चा-बच्चा की मौत मामले में जांच के ओदश
स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स बरनाला में जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक हुई। बैठक में शिअद के वरिष्ठ नेता व कमेटी के सदस्य जितेंद्र जिम्मी ने दस जून 2020 को सिविल अस्पताल बरनाला जच्चा बच्चा के पंघूड़े में हुई बच्ची की मौत के लिए जिम्मेवार कर्मियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई, का मामला फिर से उठाया। जिम्मी ने कहा कि ये हादसा नही है बच्ची की हत्या की गई है। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू ने डीसी बरनाला तेज प्रताप सिंह फूलका को आदेश जारी करके कहा कि एक हाई लेवल जांच करवाकर रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।