सड़कों व गलियों में हुआ जलभराव, वाहन चालकों को हुई परेशानी
सच कहूँ/राजू, ओढां। पिछले काफी समय से बरसात के इंतजार में बैठे लोगों को उस समय राहत मिली जब मॉनसून की पहली बरसात हुई। इस बरसात ने जहां आमजन को राहत प्रदान की है तो वहीं ये बरसात फसलों के लिए भी लाभदायक साबित होगी। ओढां में अच्छी तो वहीं साथ लगते गांवों मेंं क्षेत्रों में हल्की बरसात हुई है। ओढां में बरसात के कारण नेशनल हाईवे पर जलभराव होने पर वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा बरसात के कारण गांवों की गलियों में भी जलभराव की स्थिति देखी गई।
किसान कौर सिंह कुंडर, गुरप्यार सिंह, गुरचेत सिंह, दर्शन सिंह मलकाना ने बताया कि ओढां में अच्छी बरसात हुई है। ये बरसात फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी। किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि भीषण गर्मी के चलते मुरझाई अवस्था में दिखाई देने वाली फसलों में बरसात के कारण नई जान आ जाएगी। गर्मी के चलते फसलों का विकास रूका हुआ था, लेकिन अब पौधे का विकास बेहतर ढंग से होगा। ओढां नेशनल हाईवे पर बरसात के चलते हाईवे की निकासी के अभाव में सर्विस रोड का एक हिस्सा तालाब का रूप धारण कर गया। यहां से गुजरने वाले वाहनों में पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।