शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सात दिवसीय नेशनल ऑनलाइन कार्यशाला शुरू

Seven day National Online Workshop sachkahoon

पहले दिन प्रोफेसर डॉ. कुलदीप पुरी ने मात्रात्मक अनुसंधान और गुणात्मक अनुसंधान की वैज्ञानिक विधि के बारे में दी जानकारी

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रविवार से सात दिवसीय नेशनल ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला बेसिक्स ऑफ रिसर्च एंड राइटिंग रिसर्च पेपर पर आयोजित की जा रही है और यह 25 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. चरणप्रीत कौर ढिल्लों, प्राचार्या एवं संयोजक डॉ. रजनी बाला व आयोजक सचिव की भूमिका डॉ. मोना सिवाच ने निभाई।

मंच संचालन आयोजक सचिव डॉ. मोना सिवाच द्वारा किया गया। संरक्षक डॉ.चरणप्रीत कौर ने सभी रिसोर्स पर्सनस का स्वागत करते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने सभी विद्वानों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि अनुसंधान कार्यों पर आधारित यह कार्यशाला निश्चित तौर पर सभी प्रतिभागियों के लिए कारगर साबित होगी और अनुसंधान संबंधी अंतर्दृष्टि का विकास करेगी। इन्हीं उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

कार्यशाला में प्रोफेसर डॉ. कुलदीप पुरी ने विषय बेसिक ऑफ रिसर्च क्वांटिटी एंड क्वालिटी साइंटिफिक मैथड स्टेप्स इन रिसर्च प्रोसेस पर अपने विचार रखते हुए मात्रात्मक अनुसंधान और गुणात्मक अनुसंधान की वैज्ञानिक विधि के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने अनुसंधान सोपानों का बहुत ही सरल व रूचिकर विधि से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि शोध के अंतर्गत नवीन वस्तुओं की खोज और पुरानी वस्तुओं एवं सिद्धांतों का पुन: परीक्षण करना। जिससे कि नए तथ्य प्राप्त हो सके। उसे शोध कहते हैं। शोध के अंतर्गत बोधपूर्वक प्रयत्न से तथ्यों का संकलन कर सूक्ष्म ग्राही एवं विवेचक बुद्धि से उसका अवलोकन-विश्लेषण करके नए तथ्यों या सिद्धांतों का उद्घाटन किया जाता है।

ये शिक्षाविद भी देंगे अपना व्याख्यान

कार्यशाला के प्रख्यात एवं विद्वान रिसोर्स पर्सन पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के रिटायर्ड प्रो. डॉ. कुलविंदर सिंह, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से रिटायर्ड प्रो. डॉ. रोमेश चंद, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से प्रो. डॉ. कुलदीप पुरी, विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग जम्मू विश्वविद्यालय से प्रो. डॉ. राजीव रत्तन, रीजनल सेंटर बठिंडा पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से प्रो. डॉ. कमलजीत सिंह उपस्थित रहे और आगामी दिनों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।