505 किलोग्राम डोडा पोस्त, 2 किलो 962 ग्राम अफीम और 265 किलो गांजापति बरामद, चार गिरफ्तार
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों को विफल करते हुए भिवानी और नूंह जिलों से ट्रकों में तस्करी कर ले जाया जा रहा 505 किलोग्राम डोडा पोस्त, 2 किलोग्राम 962 ग्राम अफीम और 265 किलोग्राम से अधिक गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में अब तक हरियाणा से तीन और पंजाब से एक सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्त ने यह जानकारी दी।
पहली घटना में पुलिस टीम को बस अड्डा निमड़ीवाला के पास पेट्रोलिंग और चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक में दादरी की ओर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ढाबे के पास नाका लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू की और दादरी की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर 2 किलो 962 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने गहन जांच के बाद ट्रक में पैक किए गए 800 दाल के बोरे के बीच छिपे 34 प्लास्टिक बैग भी बरामद किए, जिनमें कुल 505 किलोग्राम 738 ग्राम डोडा पोस्त भरा था।
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि जब्त मादक पदार्थ की सप्लाई उत्तर प्रदेश में की जानी थी। गिरफ्तार किए गए ड्राइवर और क्लीनर को प्रति चक्कर नशीले पदार्थों की खेप लाने के लिए अलग-अलग 20,000 से 30,000 रुपये दिए जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंबाला निवासी परमजीत सिंह उर्फ काला और मोहाली के बलदेव सिंह के रूप में हुई है।
दूसरी घटना में पुलिस ने नूंह जिले में काजू बुरादा के कट्टों के नीचे छुपाकर तस्करी किए जा रहे 265 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती जब्त कर इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जब्त मादक पदार्थ राजस्थान नंबर के ट्रक में कानपुर, उत्तर प्रदेश से भरकर नूंह होते हुए ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूंह जिले के गुरनावत निवासी सलीम और अखलाक के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामलों की विस्तृत जांच की जा रही है। एक अन्य मामले में, रोहतक में अपराध जांच एजेंसी की टीम ने बिहार निवासी मुकेशदास के कब्जे से 10 किलो 130 ग्राम गांजा जब्त किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।