गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जून माह से 30 सितम्बर तक इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने या बुक कराने पर 600 किसानों को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी। राज्य सरकार ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए खेती के क्षेत्र में यह योजना शुरू की है। आवेदन करने वाले किसानों की संख्या अगर इससे अधिक रही तो लक्की ड्रा के जरिए नाम निकाले जाएंगे।
वर्ष 2022-23 तक किसानों की आय दुगुनी करने और प्रदूषण मुक्त खेती के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ई-ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी की यह सुविधा प्रदान की जा रही है। आवेदनकर्ता किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर उपर्युक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है। विशेषज्ञों का मानना है कि डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर का रख-रखाव किफायती भी है। साथ ही इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर के इस्तेमाल पर डीजल ट्रैक्टर की तुलना में खेती करने पर एक चौथाई ही खर्च आने का अनुमान है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।