डब्ल्यूएचओ में बजा दादरी के वैक्सीनेशन ड्राइव का डंका

Vaccination

 जिले के 30 गांव हुए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन

(Charkhi Dadri vaccination)

  •  उपलब्धि पर डब्ल्यूएचओ कर रहा है शोध

  •  स्वास्थ्य विभाग द्वारा डब्ल्यूएचओ के सहयोग से करवाई जा रही डबल वैरिफिकेशन

(सच कहूँ/इन्द्रवेश)।

चरखी दादरी। कोरोना से जंग में चरखी दादरी प्रशासन की सूझबुझ और तत्परता का डंका अब दुनिया की स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था डब्ल्यूएचओ में भी बजा है। जिले के 30 गांवों में 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसको लेकर संगठन शोध कर रहा है और इस पर एनएचएम के साथ मिलकर एक डिटेल्ड केस स्टडी बनाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आने वाले 15 दिनों में दादरी जिले को 100 प्रतिशत वैक्सीनेट जिला बनाने की कवायद शुरू कर दी है। अगर ऐसा होता है तो दादरी देश का पहला पूर्णत: वैक्सीनेशन वाला जिला होगा।

गोविंदपुरा गांव बना पहला पूर्ण वैक्सीनेट जिला

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशासन की मदद से दादरी के बाढड़ा पीएचसी के अंर्तगत आने वाले गांव गोविंदपुरा में सबसे पहले वैक्सीन का काम पूरा हुआ। तभी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी रिपोर्ट मांग ली थी और अब क्षेत्र की वैक्सीन का कार्य पूरा करने की उपलब्धि पर एनएचएम के साथ मिलकर डिटेल्ड केस स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह कार्य विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से करवाया जा रहा है।

स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत लाई रंग

जिले को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन में हो रही चर्चा का कारण जिले के स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत है, जिसके बलबूते आज जिले के 30 गाँवों के 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल किया जा सका है। वहीं आगामी 15 दिनों में जिलेभर के सभी 172 गांवों में वैक्सीन लगाने का टारगेट निर्धारित करते हुए विभाग की टीमें फील्ड में उतर चुकी हैं। विशेष बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डब्ल्यूएचओ के सहयोग से डबल वैरिफिकेशन भी करवाई जा रही है।

रेंडम सैंपल भी लिए, नहीं मिला कोई पॉजिटीव

स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार दादरी जिला कोरोना मुक्त है। स्वास्थ्य विभाग ने छिपे कोरोना संक्रमित ढूंढने के लिए रेंडम सैंपल भी लिए हैं। करीब एक हजार ऐसे सैंपल अब तक लिए जा चुके हैं और इनमें से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। अब तक चरखी दादरी जिले में कोरोना जांच के दो लाख 11 हजार 658 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से दो लाख छह हजार 101 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं अब तक पांच हजार 65 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से चार हजार 926 लोग ठीक भी हो चुके हैं तथा 139 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं अब तक चरखी दादरी जिला में 3.09 लाख लोगोंं का टीकाकरण हो चुका है।

दादरी जिले में 18 प्लस 3 लाख 30 हजार लोग हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्लान अनुसार कार्य करते हुए 3 लाख 11 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक जिले में 30 गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है और आगामी 15 दिनों में जिला को शत-प्रतिशत करने का टारगेट लेते हुए विभाग की टीमें फील्ड में उतरी हैं। जिले में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और ग्रामीण स्वयं आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। ये सब स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के कारण ही हो पाया है।
डॉ. आशीष मान, डिप्टी सीएमओ चरखी दादरी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।