भोपाल (एजेंसी)। देश के बड़े समाचारपत्र दैनिक भास्कर समूह से जुड़े ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने भोपाल समेत अनेक शहरों में स्थित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई प्रारंभ की। सूत्रों के अनुसार समूह के भोपाल स्थित मुख्यालय के अलावा नोएडा, जयपुर, अहमदाबाद और अन्य शहरों में कम से कम एक दर्जन परिसरों में छापे की कार्रवाई किए जाने की सूचना है। कर चोरी की आशंका के चलते यह कार्रवाई किया जाना बताया गया है।
सूत्रों का कहना है कि भोपाल में एमपीनगर स्थित समूह के मुख्यालय के अलावा लगभग आधा दर्जन परिसरों में भी छापे की कार्रवाई की गयी। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस की मदद ली गयी है। यह समाचारपत्र समूह हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी समाचारपत्र प्रकाशित करता है। इसके अलावा समूह शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।