कोरोना से होने वाली मौतों में फिर कमी, 41 हजार से अधिक नये मामले
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 507 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या पिछले दिन के मुकाबले आज बहुत कम रही। बुधवार को महामारी से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या रिकार्ड 3,998 दर्ज की गई थी। इस बीच बुधवार को 22 लाख 77 हजार 679 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,383 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार 720 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 652 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 29 हजार 339 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी
सक्रिय मामले 2224 बढ़कर चार लाख नौ हजार 394 रह गये हैं। इसी अवधि में 507 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 987 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 155 बढ़कर 98087 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7839 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6008750 हो गयी है जबकि 165 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130918 हो गया है।
India reports 41,383 new #COVID19 cases, 38,652 recoveries, and 507 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,12,57,720
Total recoveries: 3,04,29,339
Active cases: 4,09,394
Death toll: 4,18,987Total vaccination: 41,78,51,151 pic.twitter.com/876XngVSIP
— ANI (@ANI) July 22, 2021
कोरोना अपडेट राज्य:
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3245 बढ़कर 130139 हो गये हैं तथा 14131 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3059441 हो गयी है जबकि 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15617 हो गयी है।
कर्नाटक : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 611 कम होकर 25668 रह गए हैं। वहीं 36 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36262 हो गया है। राज्य में अब तक 2826411 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 559 घटकर 26158 रह गयी है तथा 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33809 हो गयी है। वहीं 2481201 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 23939 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1909613 हो गयी है जबकि 13197 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 118 घटकर 12391 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18027 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1490050 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 121 कम होकर 9908 हो गये हैं, जबकि अब तक 3771 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 625042 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 50 बढ़कर 3384 हो गये हैं। वहीं 983656 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13506 है।
पंजाब : सक्रिय मामले 30 घटकर 869 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 581406 हो गयी है जबकि 16246 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले 22 घटकर 389 रह गये हैं तथा अब तक 10076 लोगों की मौत हुई है, वहीं 814109 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
एयर इंडिया के 56 कर्मचारियों की कोविड-19 से मौत
सरकार ने आज संसद में बताया कि सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के 56 कर्मचारियों की कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है जबकि साढ़े तीन हजार से अधिक कर्मचारी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि एयर इंडिया के कुल 3523 कर्मचारी कोविड-19 से प्रभावित हुये हैं। दिनांक 14 जुलाई 2021 तक इनमें से 56 कर्मचारियों की इस महामारी की वजह से मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक विमान सेवा कंपनी ने कोविड-19 प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवारों के हितों के संरक्षण के लिए अनेक उपाय आरंभ किये हैं।
कोविड-19 प्रभावित कर्मचारियों को 17 दिन की सवैतनिक क्वारंटाइन छुट्टी दी गई है। स्थायी और नियत अवधि के संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों की मृत्यु पर उनके परिवार को क्रमश: 10 लाख रुपये और पाँच लाख रुपये की प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाता है। अनियत अवधि के संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके परिवार वालों को 90 हजार रुपये की प्रतिपूर्ति या दो महीने के वेतन का भुगतान किया जाता है। सिंह ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाती है। कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए विभिन्न स्थानों पर कंपनी ने कोविड केंद्र भी खोले हैं। उनके पूरे परिवार के टीकाकरण का खर्च भी एयरलाइन वहन कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।