4700 व्यक्तियों ने मिशन ऑक्सीजन के तहत पोर्टल पर करवाया अपना पंजीकरण
-
प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मिशन ऑक्सीजन के तहत उपलब्ध करवाई ऑक्सीजन
सच कहूँ/ संदीप सिंहमार हिसार। कोविड-19 की दूसरी लहर में होम आइसोलेट मरीजों को आॅक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी करने में हिसार जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से प्रभावित रोगियों के समक्ष आने वाली आॅक्सीजन की समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी को होम डिलवरी करने की जिम्मेवारी दी गई थी।
जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों द्वारा आपसी तालमेल स्थापित करके पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मिशन आॅक्सीजन के तहत आॅक्सीजन की आपूर्ति की गई। नगर निगम द्वारा लोगों के घरद्वार पर आॅक्सीजन की आपूर्ति के लिए गाड़िय़ां उपलब्ध करवाई। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पोर्टल पर 4700 व्यक्तियों ने मिशन आॅक्सीजन के तहत पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया। इनमें से 4 हजार 190 व्यक्तियों को आॅक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी कर हिसार पूरे प्रदेश में अग्रणी जिला बना है।
4 लाख 59 हजार 670 व्यक्तियों को लगाई वैक्सीन
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सभी नागरिक संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी मापदंडों का पूरी दृढ़ता के साथ पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की पालना करनी बहुत जरूरी है। नियमों की पालना करके ही संक्रमण के प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति फेस मास्क लगाए, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में उचित दूरी बनाए रखें तथा अपने हाथों को बार-बार सेनेटाइजर/साबुन से धोते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव कम हो गया है, लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाना अति आवश्यक है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।