चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश के विपक्षी नेताओं, न्यायधीशों, पत्रकारों तथा संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की केंद्र सरकार द्वारा कथित तौर जासूसी कराने के विरोध में 22 जुलाई को हरियाणा राजभवन की ओर रोष मार्च निकालेगी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने आज यहां बताया कि यह विरोध मार्च सुबह दस बजे पार्टी के स्थानीय मुख्यालय से राजभवन की ओर निकलेगा जिसकी पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा नेतृत्व करेंगी। उन्होंने बताया कि पार्टी रोष मार्च के माध्यम से इजरायली स्पाइवेयर पेगासस पर उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराने तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेगी।
डॉ. चौधरी ने दावा किया कि नवीनतम खुलासे से सामने आया है श्री गांधी और उनके कार्यालय के कर्मचारियों के टेलीफोन हैक किए गए थे। स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल 2019 के लोकसभा चुनावों में सैल फोन को हैक करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसा करके न केवल देश की छवि धूमिल की है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।