गुरुग्राम। गर्मी से राहत पाने के लिए सब लोग बरसात की बाट जो रहे थे। मानसून की दूसरी बरसात गुरुग्राम में आफत बनकर बरसी। बरसात के कारण जिले के खवासपुर गांव में 3 मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसमें पांच छह लोगों की दबे होने की आशंका जताई गई। समाचार लिखे जाने तक एक मजदूर को जीवित बाहर निकाला गया था। उसके पांव में गहरी चोट लगी थी। बताया जा रहा है कि आंधी बरसात के बीच इस इमारत पर बिजली भी गिरी थी।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम जिला की फरुखनगर खंड के गांव खवासपुर में एक वेयरहाउस की बिल्डिंग में कुछ लेबर रह रही थी। रविवार को हुई बरसात में यह लेबर इस बिल्डिंग में ही थी। मूसलाधार बारिश के बीच तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई । कुछ लोग तो इस इमारत से बाहर निकलने में कामयाब हो गए , लेकिन कुछ मलबे में ही दब गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
सावधानी पूर्वक राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। रात 10:00 बजे तक एक मजदूर को मलबे से निकाला गया था ।उसके पांव में गहरी चोट लगी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर 10 गुरुग्राम का नागरिक अस्पताल व पटौदी अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया । आपातकालीन विभाग को घायलों के लिए याद रखा गया। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि कम घायलों को पटौदी में उपचार के लिए भेजा जाएगा और अधिक घायलों को गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भेजा जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।