घरेलू जरूरत का सामान व आर्थिक मद्द देकर निभाया इन्सानियत का फर्ज (Welfare Work)
सच कहूँ/सन्नी कथूरिया पानीपत। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंदों की मद्द के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। इसी क्रम में पानीपत ब्लॉक मतलोडा(हरियाणा) की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में घरेलू जरूरत का सामान व आर्थिक मद्द देकर इन्सानियत का फर्ज अदा किया। जानकारी के अनुसार मतलोडा ब्लॉक सदस्य सहाब सिंह ने बताया गांव नारा की रहने वाली स्वर्गीय सूरजभान की बेटी की शादी तय की हुई थी।
- परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उन्हें शादी में परेशानी आ रही है।
- बेटी के ऊपर पिता का साया भी नहीं था।
परिजनों ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का जताया आभार
इस संबंध में जैसे ही जिला पानीपत ब्लॉक मतलोड़ा की साध-संगत को पता चला तो जिम्मेवारों ने तुरंत इस परिवार की मद्द करने का निर्णय लिया। मतलोडा ब्लॉक की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने जरूरत का सामान देकर लड़की की शादी में सहयोग किया, ताकि बेटी की शादी बिना परेशानी कर सकें। इस सेवा कार्य में जिम्मेवार 15 मैबर राजपाल इन्सां, नरेश इन्सां, विनय इन्सां, लखा इन्सां, बिटु इन्सां, जिम्मेवार बहन पिंकी इन्सां, रेखा इन्सां, लछमी इन्सां एवं ब्लॉक भंगीदास सहाब सिंह इन्सां सहित साध-संगत का सहयोग रहा। इस मद्द के लिए बेटी के परिवार वालों ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत और पूज्य गुरु जी इन्सां का तहेदिल से शुक्रिया किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, linked in , YouTube पर फॉलो करें।