पीजीआई के ट्रामा सेंटर के बाहर से युवक का अपहरण, की जलालत

Algeria News
Sanketik Photo

आरोपियों ने युवक के सिर के बाल काटे

  • पीट-पीटकर किया अधमरा

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पीजीआई के ट्रामा सेंटर के बाहर से क्रेटा सवार तीन युवकों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर एक युवक का अपहरण कर उसके साथ जलालत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित युवक की माँ की शिकायत पर दो नामजद युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गांव नरायणा पानीपत निवासी जगवंती ने बताया कि उसका लड़का दिनेश अपने मामा के पास गांव भाली आंनदपुर में सात माह से रह रहा है। जगवंती ने बताया कि उसका चाचा राजेन्द्र पीजीआई में भर्ती था। जब दिनेश पीजीआई से बाहर दवाई लेने के लिए गया तभी ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी क्रेटा गाड़ी में सवार तीन युवकों ने दिनेश को कहा कि वह पुलिस वाले हैं और जबदरस्ती दिनेश को गाड़ी में बैठा लिया और राजीव गांधी स्टेडियम के पिछले लाढ़ौत रोड पर ले गए। जहां पर उन्होंने शराब पीकर दिनेश के साथ मारपीट की।

इसके बाद आरोपी दिनेश को पानीपत स्थित एक मकान में ले गए और वहां पर सुलेन्द्र नामक युवक के पास वीडियो काल कर दिनेश को दिखाया। सुलेन्द्र ने उन्हें कहा कि इसके कपड़े उतार कर इतना मारो की मर जाए। इसके बाद आरोपियों ने दिनेश के साथ मारपीटाई कि और उसके मुंह पर बाथरूम कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने दिनेश के कोरे कागजातों पर भी हस्ताक्षर करवाए हैं, जिसमें उस पर घर से गहने, जेवरात और पांच लाख रुपए उसके पास होना लिखा है। जगवंती ने बताया कि आरोपियों ने दिनेश के सिर के बाल तक काटे है और उसे अधमरा कर पुराना बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर सुलेन्द्र व राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।