चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। गृह मंत्री अनिल विज ने वीरवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर निशाना साधते हुए कहा कि चढूनी किसान आंदोलन के माध्यम से ‘केजरीवाल’ बनना चाहते हैं, क्योंकि वर्ष 2012 में अन्ना हजारे के आंदोलन से भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा जुड़े लोगों ने भी मुख्य मुद्दों को छोड़कर अपना मकसद हासिल किया और ‘केजरीवाल’ बन गए। इसी प्रकार, इस किसान आंदोलन में भी बहुत सारे किसान नेता ‘केजरीवाल’ बनना चाहते है। विज आज यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसीलिए कुछ लोग इस आंदोलन को किसी अंजाम तक पहुंचने नहीं देना चाहते और ये लोगों की भावनाओं को भड़का रखना चाहते हैं।
विज ने कहा कि बार-बार केन्द्र सरकार के बुलाने पर भी ये लोग बातचीत नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि इनको किसानों के हित से कुछ लेना-देना नहीं हैं, ये तो किसानों के माध्यम से अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि बनाना चाहते हैं और इनमें से कई ‘केजरीवाल’ बनने के सपने ले रहे है। इसके अलावा, इन लोगों का आपस में टकराव भी है और इसलिए इन्होंने ‘चढूनी’ को सात दिन के लिए अपने मंच से संस्पेंड किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।