ओडिशा के मुख्य कोच बने वसीम जाफर

Waseem-Jafar

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को दो साल के लिए ओडिशा टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। जाफर रश्मि परीदा की जगह लेंगे जो पिछले दो वर्ष तक इस पद पर थे। जाफर ने मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया है।

ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव संजय बेहरा ने कहा कि सभी आयु वर्गो में क्रिकेट के डेवलप्मेंट के अलावा जाफर राज्य में कोचिंग डेवलप्मेंट प्रोग्राम का भी हिस्सा होंगे। जाफर ने मुंबई और विदर्भ के लिए 186 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14609 रन बनाए हैं। उनके नाम रणजी ट्रॉफी में 156 मैच में 12038 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत का घरेलू सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से 20 अक्तूबर को शुरू होगा। रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर से 19 फरवरी 2022 तक आयोजित होगी जिसके बाद 23 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।