भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार 16 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे। बच्चे स्कूल में तब ही आ सकेंगे, जब उनके पास माता-पिता का सहमति पत्र होगा। बिना सहमति पत्र के कोई भी छात्र स्कूल में दाखिल नहीं हो सकेगा। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया था। अब लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने लगा है। अब सरकार ने 16 जुलाई से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को भी कक्षा 9 से 12 तक खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी किए गए हैं कि वे स्कूलों को सैनेटाईज करवा लें। साथ ही बच्चों को बिना मास्क के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठने की अनुमति होगी। सोशल डिस्टनसिंग जरूरी होगी।
बच्चे पीने के पानी की बोटल घर से ही लेकर आएगा। सरकारी स्कूल के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि अब स्कूलों को लगाना भी जरूरी है, क्योंकि बच्चे ऑनलाइन क्लास में दिक्कत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई बार नेटवर्क की समस्याएं भी होती हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी व्यवस्था कर ली गई है। कुछ अभी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे के स्कूल में दाखिल होने से पहले टेम्परेचर चेक किया जाएगा। जिस बच्चे को बुखार होगा, उसे नहीं आने दिया जाएगा। कोरोना के लक्षण वाले छात्र को भी स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।