कांस्टेबल ने पहले तीन लोगों को मारी गोली, फिर की आत्महत्या

Constable shot three people sachkahoon

घायलों को गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में करवाया भर्ती

  • आरोपित रविंद्र हांसी साईबर सैल में था कांस्टेबल

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हांसी पुलिस में तैनात भिवानी जिला के गांव जमालपुर निवासी रविंद्र कुमार ने बीती देर रात गांव ढाणी किरावड़ निवासी महाबीर, उसके भाई जयबीर तथा महाबीर के बेटे राजेश को गोली मारकर खुद सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली। घायलों में एक को पेट में तथा दो को छाती मेें गोली लगी है। घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह व बवानीखेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। घायलों के बयान पर पुलिस ने मृतक रविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

फिलहाल गोली मारने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया हैं। इस बारे में बवानीखेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि हांसी पुलिस में तैनात कांस्टेबल रविंद्र ने महाबीर, राजेश व जयबीर तीन लोगों को गोली मार दी तथा बाईक लेकर भाग गया। जिसके बाद आरोपी ने बलियाली-जमालपुर रोड़ पर पहुंचकर खुद की सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है। गोली किस कारण से मारी है, अभी तक कारणोें का पता नही चल पाया है। मृतक रविंद्र के शव का भिवानी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टक करवाया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।